Add To collaction

प्यार की थपकी

प्यार की थपकी

प्रतियोगिता के लिये

रिया आज ऑफिस से आकर बैठी ही थी कि माँ सरिता फिर शुरू हो गईं :-
जगमोहन जी का बेटा यू. एस बेस्ड कम्पनी में जॉब कर रहा है बहुत तगड़ा पैकेज है कहो तो तुम्हारी शादी की बात चलाऊं.?
रिया -"माँ आप फिर शुरू हो गई। "
अभी मुझे नहीं करनी शादी।
सरिता मायूस हो जाती है।
रिया अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद करके अपने अतीत 
के पन्ने खोलने लगती है :-
अब माँ को कैसे समझाऊं कि मुझे शादी नहीं करनी है उन्हें बहुत दुख होगा जानकर किंतु उन कमजोर पलों में जो गलती मुझसे हो गई उसकी भरपाई नहीं हो सकती। माना नीलेश से मैं बहुत प्यार करती थी लेकिन अपना विवेक नहीं खोना चाहिये था मुझे।  आज भी मौत सी भयनाक रात को याद करके सिहर उठती है।
उस समय उसकी जॉब पुणे में थी।
उस दिन नीलेश का जन्मदिन था दोनों का रात को लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्रोग्राम था।
लेकिन दोपहर में ऑफिस में  एक फाइल को लेकर बॉस ने उसे बहुत खरी खोटी सुनाया और उसे रिजाइन तक करने को कह दिया। वह बहुत अपसेट थी।
शाम को नीलेश उसे लेने घर आया तो उसने लॉन्ग ड्राइव पर जाने को मना कर दिया, कारण पूछने पर उसने उसे सारी बातें बता दीं बातें सुनकर नीलेश उसे दिलासा देते हुए प्यार की थपकी देने लगा धीरे -धीरे दोनों अपना होश खोते गये और ------------------=होश आने पर पछताने लगी।
नीलेश बोला -क्यूँ बात का बतंगड़ बना रही हो ऑफ्टर आल हम दोंनो व्यस्क हैं और ये सब दोनों की सहमति से हुआ है।
रिया -नीलेश हमें अब जल्दी शादी कर लेनी चाहिये।
नीलेश -"क्या कह रही हो तुम  अभी मुझे अपना करियर बनाना है।
मुझे अमेरिका जाने का ऑफर मिला है मैं अभी शादी के बंधन में नहीं फसना चाहता -----कहकर वह चला गया
दो महीने बाद रिया कल पता चला कि वह प्रेग्नेंट है उसने नीलेश से बात करने की बहुत कोशिश की लेकिन वह अमेरिका जा चुका था और अपना सिम भी बदल लिया था। वह हाथ मलती रह गई थी। उसके पास एबॉर्शन के आलावा कोई चारा नहीं था।
डॉ केस को कम्प्लीकेटेड बताते हुए एबॉर्शन से इनकार कर दिया लेकिन पड़ोस में सीमा चाची को पूरी बात पता चल गई थी। उन्होंने किसी नर्स से बात की उसने बच्चा गिरा तो दिया लेकिन ये भी कहा कि इनकी बच्चेदानी बहुत कमजोर हैं ये अब भविष्य में माँ नहीं बन सकती हैं।
शुक्र है माँ को ये बातें नहीं मालूम

स्नेह लता पाण्डेय 'स्नेह'

   16
12 Comments

sunanda

11-Feb-2023 11:36 AM

nice

Reply

Babita patel

01-Feb-2023 05:38 AM

nice

Reply

madhura

29-Jan-2023 12:25 PM

osm

Reply